हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार। सीएम धामी ने मंच से लोगों के साथ संवाद स्थापित करने का प्रयास किया। उन्होंने कांग्रेस को लेकर तंज करते हुए कहा कि किन लोगों ने वर्षों तक केवल सत्ता का सुख भोगा और उत्तराखंड को केवल घोटालों, बेरोजगारी, पलायन और तुष्टिकरण के दलदल में धकेलने का काम किया। सीएम ने कहा कि जिनकी पूरी राजनीति ही एक ही परिवार और तुष्टिकरण की अपनी नीति के इर्द गिर्द घूमती थी। उनके लिए जनता नहीं बल्कि परिवार पहले था, उनके लिए राज्य नहीं, वोटबैंक पहले था। आप सभी को याद है न वो कौन सा दल था? सीएम ने कहा कि मैं, नहीं बोलूंगा...आप बताइए उस दल का नाम .... सामने से जनता ने आवाज दी कांग्रेस। इसी के बाद सीएम ने कहा कि यही कारण है कि जब-जब ये दल सत्ता में रहा, तब-तब उत्तराखंड का विकास अवरुद्ध हुआ। लेकिन, अब वह समय नहीं रहा, अब जनता जाग चुकी है।...