बिजनौर, जून 4 -- दिव्यांग कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से नजीबाबाद ब्लॉक में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग पेंशन, कत्रिम उपकरण, नए दिव्यांग प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के लिए आवेदन भरवाये गये। मंगलवार को नजीबाबाद विकास खंड के चौधरी चरण सिंह सभागार हॉल में दिव्यांग कल्याण विभाग अथवा महिला कल्याण विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण रजिस्ट्रेशन व दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन की समस्याओं के समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने उपस्थित सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी की अण्यक्षता मे...