हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी निवासियों को देने की मांग करते हुए सोमवार को भीम पावर संगठन ने नगर आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी में 85 प्रतिशत जमीन नजूल की होने से लोग योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे लोगों को योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार योजना के नियमों में छूट देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में अतर सिंह, राम नारायण, राकेश लाला, रेशमा, प्रेमा, मोहिनी , सोनम, रजनी, धीरा, राधा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...