हाजीपुर, अगस्त 2 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के तैयवपुर खरजम्मा में जनसुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। संचालन डा. अमरेश कुमार यादव और अध्यक्षता विनोद यादव ने किया। डॉ. विनय पासवान ने कहा कि इस बार अपलोग अपने बच्चों के लिए वोट दें और ताकि राज्य में शिक्षा में बदलाव हो। कहा कि राज्य में प्रशांत किशोर और जनसुराज की सरकार बनती है, तो उच्च स्तरीय व समुचित शिक्षा की व्यवस्था होगी। सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भारी कमी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अमर कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, रेखा देवी, कृष्णा देवी, एसके सिकंदर, डॉ. राकेश रंजन, पवन कुमार, मीरा सिंह, हरिनंदन यादव, विकास गिरी के अलावा अन्य मौजूद रहे। सहदेई - 04- सहदेई के तैयवपुर खरजम्मा में जनसुराज पार्टी के कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता और ...