सीतापुर, दिसम्बर 13 -- सीतापुर। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के द्वारा रामकोट क्षेत्र के खगेशियामऊ गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कथा सुनाते हुए कथा व्यास आचार्य अशोक अवस्थी ने कहा भगवान की सेवा में जो पुरुष प्रेम भक्ति से फल, फूल व प्रसाद आदि चीजें अर्पित करता है। तो भगवान उस शुद्ध चित्त भक्त का वह प्रेम उपहार स्वीकार ही नहीं करते, बल्कि तुरंत भोग लगाते है। भगवान श्री कृष्ण राशि पापों को एक क्षण में भस्म कर देते हैं। सभी को ईश्वर का स्मरण करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...