लखनऊ, अप्रैल 22 -- -बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर जयंती के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ लखनऊ, संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में विधि विभाग की ओर से सभी के लिए समानता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यहां प्रतिभागियों ने डॉ. अम्बेडकर की ओर से संविधान में दिए समानता व अन्य संवैधानिक अधिकारों से संबंधित उप-विषयों पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों के चयनित विषय वस्तु, तथ्य, प्रमाणिकता, विषय की गंभीरता, शब्द चयन और व्यक्तव्य शैली के आधार पर परिणाम निर्धारित होगा। कार्यक्रम समन्वयक विधि की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा, निर्णायक के तौर पर डॉ. अनीस अहमद व डॉ. प्रदीप कुमार रहे। इस मौके पर डॉ. राजकुमार परिचेता, डॉ. ब्रजेश यादव,आदि मौजूद रहे। विवि की पीआरओ रचना गंगवार ने बताया कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के तरह द...