लखनऊ, दिसम्बर 23 -- पुलिस ने रोका आशा कर्मियों का विधानभवन की ओर मार्च आशा कर्मियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर की सभा आशा कर्मियों ने की न्यूनतम वेतन, सरकारी कर्मी का दर्ज, ईपीएफ, ग्रेच्युटी, बीमा की मांग लखनऊ, संवाददाता। न्यूनतम वेतन, सरकारी कर्मी का दर्जा, ईपीएफ, ग्रेच्युटी, बीमा जैसी मांगों को लेकर मंगलवार को आशा कर्मियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया। ठिठुरन भरी ठंड की परवाह किये बगैर रेलवे स्टेशन पर जमा हुई प्रदेश भर की आशा कर्मियों ने विधानभवन की ओर मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। आशा कर्मियों ने वहीं सभा की। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले प्रदेश भर की आशा कर्मी सुबह ही विधानसभा की ओर मार्च के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि प...