श्रावस्ती, दिसम्बर 27 -- श्रावस्ती,संवाददाता। पुलिस महानिदेशक यूपी 112 नीरा रावत के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से श्रावस्ती में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को तीन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। डायल यूपी 112 लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक की टीम व जनपदीय पुलिस टीम ने शनिवार को सिरसिया बाजार, इकौना बस स्टैंड तथा कटरा चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को आपातकालीन सेवा डायल 112 के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों तक यह संदेश पहुंचाना रहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल कर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन पर प्रदर्शित जागरूकता संदेशों तथा प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से लोगों को महिला स...