महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह व बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने मुड़िला बाजार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित छाया वीएचएसएनडी सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। इसमें अधिकारियों ने नियमित टीकाकरण, आभा आईडी निर्माण, आयुष्मान कार्ड और बाल स्वास्थ्य पोषण माह की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया। अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने एएनएम का आरसीएच रजिस्टर अधूरा पाया, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयु अनुसार विटामिन-ए की खुराक देना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी लाभार्थियों की आभा आईडी बनाकर उन्हें नंबर की जानकारी भी...