सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- जोगिया। जोगिया क्षेत्र के करौंदा मसीना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करौंदा मसीना के शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार ने केसीसी कैंप का आयोजन किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सभी किसान केसीसी बनवा सकते हैं। शाखा द्वारा जितनी धनराशि निकाली जाएगी किसान को उसी पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होता है साथ ही फसल बीमा योजना से फसल का नुकसान होने पर किसान का नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। कैंप में किसान सहायक बिट्टू चौधरी, प्रधान प्रभु दयाल यादव, नरसिंह यादव, राधेश्याम, गणेश, मुस्तकीम, लवकुश, हजरत अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...