गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालय में फीडबैक सेल का गठन करने का निर्देश दिया। कहा की फीडबैक सेल में रोस्टरवार अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की जाए तथा प्रतिदिन प्राप्त समस्त निस्तारण आख्याओं में शिकायतकर्ता से वार्ता कर फीडबैक लिया जाए। उन्होंने शिकायतों में अधिकतम सात दिन के अन्दर आख्या प्राप्त करते हुए फीडबैक की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। कहा की यदि आख्या गुणवत्तापूर्ण नहीं है तो पुनः अधिकतम 05 दिवस में आख्या प्राप्त कर फीडबैक की प्रक्रिया पूरी की जाये। उन्होंने सख्त निर्देश दिया की भविष्य में कोई सं...