रांची, अगस्त 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से प्रकृति पर्व करम पर सभी अखड़ा में सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में स्वच्छता शाखा की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है। शाखा के सहायक प्रशासक ने निगम के सभी मल्टीपर्पस और जोनल सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि दैनिक सफाई के अलावा सभी करम पूजा स्थल एवं अखड़ा पर तीन सितम्बर के पूर्व सफाई कार्य पूरा करा लिया जाए। इस क्रम में पूजा स्थल के आसपास से झाड़ी हटाने, पहुंच पथ को ठीक करने, प्रकाश की व्यवस्था एवं अखड़ा स्थल पर स्टोन डस्ट गिराने का निर्देश दिया गया है। सफाई के क्रम में नालियों से कचरा निकालने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व समय रहते एकत्र कूड़ा का उठाव का भी निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...