गंगापार, जुलाई 4 -- क्षेत्र के रघुपुर गांव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बीजेपी जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने महिलाओं के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे। गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही निर्मला पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। हम सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए व उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। इस अवसर पर क्रांति तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, आत्मा धर दुबे, पूनम पटेल, तरुण मिश्रा, पवन शुक्ला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...