मऊ, जून 18 -- मऊ। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप एवं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अब 30 जून तक अवकाश रहेगा। बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 जून तक अवकाश घोषित किया था। लेकिन तेज धूप एवं गर्मी का प्रकोप को देखते हुए सचिव शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने निर्देश जारी किए हैं। इस अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका की ओर से लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण, वजन, गृह भ्रमण, पोषण ट्रैकर पर फिडिंग, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन, संचारी रोग एवं दस्तक अभियान सहित अन्य शासकीय विभागीय कार्य नियमित रूप से सम्पादित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...