पटना, नवम्बर 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने को कहा है। उन्होंने शुक्रवार की सुबह मुख्य सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री का कार्यालय, अतिथि कक्ष सहित मुख्य सचिवालय के विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं और कार्य पद्धति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आएं और बेहतर ढंग से कार्य का निष्पादन करें। कार्यालय में अनुशासित रहकर पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी काम करें, ताकि कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके। आगंतुकों के बैठने और उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखें। सीएम ने साफ-सफाई पर गंभीरता से ध्यान देने का भी निर्देश दिया। कहा कि पूरे परिसर की साफ-सफाई नियमित हो। परिसर सुसज्जित और आकर्षक दिखे। ...