बगहा, जुलाई 18 -- मोतिहारी। पीएम की सभा स्थल से तीन सौ मीटर की दूरी के बाद दंडाधिकारियों की तैनाती शुरु हो गयी है। 1600 मीटर की दूरी तक हर पचास मीटर में तैनाती है। सभा स्थल गांधी मैदान के चहारीदीवारी के चारों ओर एक दूसरे का हाथ सटने की दूरी के अनुसार सुरक्षा बल तैनात है। सभा स्थल के बाहर सेक्टर में ड्यूटी बांटी गयी है। सेक्टर 01 से 07 तक व ए से ई तक बनाये गये हैं। सभी जगह सख्त पहरा लगाये गये हैं। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, एमएलसी, वरीय अधिकारी के विश्राम कक्ष, सीसीटीवी कक्ष पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...