भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हवाई अड्डा मैदान में सभा स्थल के समीप छह ग्रीन रूम बनाया गया है। इसमें ग्रीन रूम 1 में प्रधानमंत्री, ग्रीन रूम 2 में मुख्यमंत्री, ग्रीन रूम 3 में राज्यपाल, ग्रीन रूम 4 में मंत्री, ग्रीन रूम 5 में राज्य स्तरीय उच्चाधिकारी और ग्रीन रूम 6 में जिला स्तरीय पदाधिकारी फ्रेश हो सकेंगे। ग्रीन रूम की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के लिए वरीय दंडाधिकारियों और स्टैटिक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। 90 ड्रॉप गेट पर रोकी जाएंगी गाड़ियां सभा स्थल के चारों ओर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग और अन्य सुरक्षात्मक उपायों को लेकर 90 ड्रॉप गेट बनाया गया है। कचहरी से तिलकामांझी के बीच आठ, मनाली से तिलकामांझी के लिए 13, तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच 25, जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच 10, जीरोमाइल से ट्रिपल आईटी के ...