औरंगाबाद, नवम्बर 9 -- रफीगंज के कासमा रोड स्थित आरबीआर खेल मैदान में रविवार को आयोजित महागठबंधन की चुनावी सभा के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीपीआरओ अमर कुमार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सभा के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। वे भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे, तभी धक्का-मुक्की में वे गिर पड़े और घायल हो गए। उन्हें तत्काल रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह और उनकी टीम ने इलाज किया। डॉ. सिंह ने बताया कि बीपीआरओ के पैर में चोट लगी है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...