दरभंगा, अप्रैल 25 -- दरभंगा। पीएम मोदी की बिदेश्वर स्थान की सभा में एक बुजुर्ग बीमार पड़ गए। वहां मेडिकल कैंप में मौजूद दरभंगा के डॉ. एमके शुक्ला ने मरीज के पास पहुंचकर उनका उपचार किया। डॉ. शुक्ला ने कहा कि मरीज के हृदय व स्वास की गति ठीक नहीं थी। इस कारण उन्हें सीपीआर देखकर कैंप में लाया गया। सीपीआर देने पर मरीज के हृदय गति थोड़ी बेहतर हुई और वे होश में आए। इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन एवं दवाई के साथ एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर भेज दिया गया। कैंप में उपस्थित डॉ. अशोक कुमार, एएनएम रिचा कुमारी एवं श्वेता कुमारी ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...