शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- तिलहर। नगर पालिका में सभासद व उसके साथियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने ईओ कल्पना शर्मा की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय में घुसकर सभासद शानू हुसैन तथा उसके दो अन्य साथियों के द्वारा जमकर अभद्रता की गई। इसके साथ ही कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हुए सरकारी अभिलेखों को क्षतिग्रस्त किया गया। सभासद के द्वारा की गई अभद्रता सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि इन्हीं आरोपों को लेकर बुधवार को ईओ कल्पना शर्मा ने अपने समस्त पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंचकर सभासद शानू हुसैन एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। कोतवाल ने बताया कि सभासद शानू हुसैन तथा उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ कार्यालय में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में मुकद...