बलिया, अगस्त 16 -- बलिया, संवाददाता। शहर के एक होटल में बुधवार की रात हंगामा और मारपीट हो गयी। शहर के स्टेशन-टाउन हाल रोड पर स्थित होटल आरती में मारपीट और तोड़फोड़ करने में पुलिस ने सभासद समेत चार पर नामजद तथा कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। ओक्डेनगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्टेशन-टाउन हाल रोड पर स्थित होटल आरती के संचालक आशीष सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात करीब 11 बजे विजयीपुर निवासी सभासद अखिलेश सिंह उर्फ शिंगन अपने साथी राहुल सिंह, सुधांशु ठाकुर, टिंकू सिंह और चार-पांच अन्य के साथ होटल में आया। आरोप लगाया है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के साथ ही खाना बनाकर खिलाने के लिए दबाव बनाने लगे तथा तोड़फोड़ किया। उनका कहना है कि आरोप...