गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा नगर पालिका परिषद पर अनियमितताओं का आरोप लगा एक सभासद ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है। सभासद का कहना है कि हर बैठक में पेयजल के लिए बजट पास होता है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा। नाले-नालियों की स्थिति भी खराब है। पिछली बोर्ड बैठक में 160 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था, जिसके कार्य कहां कराए जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी अभिषेक पटेल का कहना है कि बजट के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...