बागेश्वर, नवम्बर 11 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या तीन ज्वालादेवी की सभासद ने अपने वार्ड में विद्युत पोलों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सभासद नीमा जोशी ने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने पूर्व में ही उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बागेश्वर के अधिशासी अभियंता को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन विभाग द्वारा समाधान के बजाय उनके नाम से ही 2,73,940 का इस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मांग उनकी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समस्त वार्डवासियों की सामूहिक मांग है। वार्ड में प्रकाश व्यवस्था के अभाव के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है और अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है। सभासद ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विभाग को निर्देशित कर शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाए, ताकि वार्डवासियों को राहत ...