आगरा, नवम्बर 12 -- स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभासद ने चेयरमैन पुत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। शिकायती पत्र की कॉपी सोशल नेटवर्किंग पर भी वायरल हो रही है। एसपी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में नगर पालिका के वार्ड 19 के सभासद अभिषेक यादव गौरी ने आरोप लगाया है कि पूर्व में उसने बिना काम के पालिका से रुपये निकलने की शिकायत की थी, तभी से चेयरमैन पुत्र उनसे रंजिश मान रहा है। इसी के चलते सोशल नेटवर्किंग पर उसे खुलेआम धमकी दी जा रही है। उसने अपने साथ अप्रिय घटना की आशंका जताई है और एसपी से मामले की जांच कर प्रकरण में उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...