प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हीरागंज के वार्ड नंबर 9 ऐंधा वार्ड निवासी सभासद छोटेलाल चौरसिया ने पुलिस को तहरीर दी। रविवार रात करीब नौ बजे वह अयोध्या से घर लौट रहे थे। तभी नान्हा शुक्ल का पुरवा मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया। फोन रिसीव करते ही आरोपी गाली देने लगा, कारण पूछने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले में तहरीर के साथ फोन पर दी गई जानलेवा धमकी की ऑडियो भी पुलिस को दी है। एसओ मनोज कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जो सही होगा, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...