संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- मेंहदावल। कस्बे के बहबोलिया मोहल्ले के सभासद सोमनाथ के पिता भंडारी के असामयिक निधन पर शनिवार को एक शोकसभा हुई। शोकसभा में राजगीरों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। सभासद के पिता कस्बे के एक जाने-माने राजगीर थे। इस दौरान पन्ना मिस्त्री, सजानू, जुगानी, लौटू, रमेश, मुराली, रमेश निषाद, फूलचंद, तुफानी समेत बड़ी संख्या में राजगीर मौजूद रहे। सभी ने कहा कि बेहद सरल व मृदुभाषी हम सभी के साथ मिल-जुलकर रहने वाले भंडारी के निधन से बड़ी क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...