पीलीभीत, अप्रैल 19 -- सभासद के पति का तालाब में शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लिया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के निरंजन कुंज कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय शैलेंद्र बहादुर सिंह शुक्रवार सुबह घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। उनकी पत्नी सुनीता सिंह वार्ड नंबर सात से सभासद हैं। काफी देर तक घर वापस न आने पर उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। देर शाम तालाब में शव पड़े होने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकलवाया। सू...