पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। घर में महिला सोती रही और चोर सामान खंगाल ले गए। सुबह जागने पर महिला को घटना की जनकारी लगी तो खलबली मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंकर जांच पड़ताल की है। कस्बे में चोरियों का सिलसिला जारी है। पुरानी घटनाओं का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर सकी। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक और घटना को अंजाम दे डाला। कस्बे के मोहल्ला वमनपुरी के रहने वाले सभासद रोहित मिश्रा की मां प्रमिला देवी पत्नी हरीशंकर घर में अकेली रहती है। सोमवार रात वह घर के कमरे में सो रही थी। इस दौरान चोर उनके घर में घुस गए। उन्होंने दूसरे कमरे को खंगाल डाला। चोरों ने संदूक में रखे सोने के कुंडल, एक अंगूठी, चैन और चालीस हजार रुपए चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। पास के कमरे में प्रमिला देवी सोती रही। उन्हें घटना की ...