गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- मोदीनगर। गांव बुदाना निवासी वीर सिंह ने बताया कि पत्नी वार्ड-15 की सभासद हैं। आरोप है कि गांव निवासी युवक मेरा और पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। वायरल वीडियो होने से छवि धूमिल हो रही है। आरोप है कि युवक पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहा है। वीर सिंह ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...