चम्पावत, जनवरी 27 -- टनकपुर में सभासदों में भाजपा महज एक ही सीट बचा पाई। भाजपा ने 11 में से आठ वार्डों में प्रत्याशी घोषित किया था। वार्ड सात से लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी चर्चित शर्मा ने भाजपा की मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर को करारी शिकस्त दी। टनकपुर में वार्ड संख्या एक से दिनेश कुमार, वार्ड दो से हसीब अहमद, वार्ड तीन से दिलदार अली, वार्ड चार से वकील अहमद, वार्ड पांच से वर्षा शर्मा, वार्ड छह से सव्या वाल्मीकि, वार्ड सात से चर्चित शर्मा, वार्ड आठ से आशा भट्ट, वार्ड नौ से बबीता वर्मा, वार्ड दस से शैलेंद्र सिंह और वार्ड संख्या 11 से सविता बिष्ट ने बाजी मारी। एकमात्र भाजपा प्रत्याशी वार्ड दस से लड़ रहे शैलेंद्र सिंह ने जीत हासिल की। वार्ड संख्या दो के निर्दलीय प्रत्याशी हसीब अहमद ने जीत की हैट्रिक मारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...