नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल। अयारपाटा वार्ड में पानी की समस्या से नाराज सभासद मनोज साह जगाती का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जगाती ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर देर शाम धरना प्रदर्शन किया और समस्या दूर करने की मांग की। सोमवार को उन्होंने विभाग के बाहर एक घंटा धरना प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन विभाग की ओर से संज्ञान नहीं लिया गया। कहा कि यदि विभाग की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो यह धरना प्रदर्शन अगले दिन भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...