बदायूं, सितम्बर 28 -- गदरपुरा मोहल्ले के दर्जनों लोगो ने सभासद और उनके पति बहादुर अली पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम राशि कृष्णा क़ो ज्ञापन सौंपा हैं l जिस पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। कस्बा के मोहल्ला गदरपुरा के लोगों ने बताया कि सभासद और उनके पति वार्ड के लोगों से हर काम के बदले पैसों की मांग करते हैं। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से 10-10 हजार रुपये वसूले गए। वहीं, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे निशुल्क कार्यों के लिए भी एक-एक हजार रुपये की जबरन वसूली की जाती है। मोहल्लेवासियों ने एसडीएम राशि कृष्णा क़ो बताया कि जब उन्होंने इस अवैध वसूली पर सवाल उठाया तो सभासद का परिवार गालीगलौज और धमकी पर उतर आया। लोगों का कहना है कि सभासद अपने पद का दुरुपयोग कर वार्डवासियों को लगातार प्रताड़ित कर...