महाराजगंज, अगस्त 12 -- खुशहालनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत घुघली के रामदेव नगर में सभासद तेतरा देवी के निधन से रिक्त हुए पद पर सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया। मतदान डीएवी नारंग इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर सुबह शुरू हुआ। मोहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 63.5 फीसदी मतदान हुआ। इस मोहल्ले में कुल 929 मतदाताओं में से 590 ने मतदान किया। इसमें 298 महिलाएं और 292 पुरुष शामिल रहे। चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। इस दौरान एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, तहसीलदार पंकज सिंह, थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह और चौकी प्रभारी अशोक गिरी मतदान स्थल पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...