शामली, जून 4 -- नगरपालिका में संविदाकर्मियों को नियुक्त कराये जाने की मांग को लेकर सभासदों व अधिशासी अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान पालिका परिसर में हंगामा हो गया। बाद में ईओ ने कोतवाली में 10-12 सभासदों के विरूद्ध तहरीर दी। सोमवार को नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद के साथ मीटिंग कर रहे थे। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 10-12 सभासद व सभासद पति वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने सफाई विभाग में उनके एक-एक संविदाकर्मी को नियुक्त किए जाने की मांग की, जिस पर उनके द्वारा सभासदों को कहा गया कि संविदाकर्मियों की नियुक्ति ठेकेदार द्वारा की जाती है तथा पहले उसका इंटरव्यू भी लिया जाता है। ईओ ने कहा कि वे शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करेंगे। इस दौरान मौके पर हंगामा हो गया। बाद में ईओ ने कोतवाली ...