बागपत, अगस्त 2 -- नगर पालिका परिसर में रविवार को स्मार्ट मीटर को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभासदों व विद्युत निगम के एसडीओ रमेश विश्वकर्मा ने भाग लिया। बैठक में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कड़ा विरोध जताया गया। नगर के आवास विकास कॉलोनी में विद्युत निगम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य शुरू किया गया था। इसकी जानकारी मिलने पर सभासदों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कड़ा विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। जिसके चलते मीटर लगाए जाने का कार्य रुक गया। नगर पालिका में सभासदों ने बैठक आयोजित की जिसमें एसडीओ रमेश विश्वकर्मा से स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बारे में पूछा गया। जिस पर उन्होंने शासन के निर्देश पर योजना लागू कराए जाने की बात कही। इस पर सभासदों स्मार्ट मीटरों की कमियां गिनाते हुए, नगर क्षेत्र में योजना को क्रियान्वित नहीं होने देने की चेताव...