बरेली, जुलाई 5 -- आंवला। नगरपालिका के वार्ड 15 की सभासद सुशीला प्रजापति तथा वार्ड 21 की सभासद सपना अग्रवाल ने समस्याओं का ज्ञापन एडीएम एफआर को सौंपा है। उन्होनें ज्ञापन में तहसील मुख्यालय से लेकर रोडवेज बस स्टापेज तक लोनिवि द्वारा कराए गए मार्ग चौड़ीकरण के बाद इस सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ की इंटरलाकिंग करीब नौ इंच नीचे हो गयी है। इस कारण आए दिन ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन, स्कूली वाहन व पैदल चलने वाले छात्र-छात्राएं दुर्घनाओं का शिकार हो रह है, उन्होनें मार्ग को सही कराने की मांग की। बदायूं मार्ग पर स्वतंत्रता सेनानी पार्क से लेकर इसी मार्ग पर नगर के प्रवेश द्वार तक की सड़क गई है, जिसका तत्काल दुरूस्तीकरण कराया जाये, छात्रों की सुविधा के लिए एक लाइब्रेरी संचालित कराई जाये, राजकीय डिग्री कॉलेज, जीजीआईसी में स्टाफ बढ़ाने, पचास बेड के महिला अस्पताल...