रामपुर, जनवरी 6 -- कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत के सभी वार्डों में अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर सभासदों ने डीएम को पत्र भेजा है। डीएम को भेजे गए पत्र में सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत में कुल तेरह वार्ड हैं लेकिन वर्तमान में नगर में केवल चार स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है। जो अत्यंत अपर्याप्त है। शीतलहर के प्रकोप के चलते गरीब, वृद्ध, बच्चे एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों का कहना है कि इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से शिकायत की गई तब उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार केवल चार स्थानों पर ही अलाव जलाए जा रहे हैं। जबकि नगर की आबादी और वार्डों की संख्या को देखते हुए सभी वार्डों में अलाव की आवश्यकता है। सभासदों ने जिलाधिकारी से जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचाय...