गंगापार, दिसम्बर 4 -- नगर पंचायत सिरसा के सभासदों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पंचायत द्वारा ई-निविदा प्रक्रिया में बिल ऑफ क्वांटिटी पर पासवर्ड लगाकर पारदर्शिता को प्रभावित किया जा रहा है। सभासदों का कहना है कि इससे बोली प्रक्रिया संदिग्ध हो रही है और छोटे ठेकेदारों के हित प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने शासन के मानकों, विशेषकर 2 प्रतिशत अतिरिक्त धरोहर धनराशि के नियम का पालन न होने का मुद्दा भी उठाया। सभासदों ने मांग की है कि निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और पासवर्ड की व्यवस्था हटाई जाए,ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...