सहारनपुर, अगस्त 14 -- बुधवार को नगर पंचायत के सभासदों द्वारा नगर पंचायत के इओ एवं चैयरमेन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त किए गए एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह ने छुटमलपुर पहुंचकर शिकायतों की बिंदुवार जांच की। बुधवार को उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर उन्होंने शिकायत करने वाले सभासदों से मिलकर जानकारी ली। सभासद किरण पाल राणा, रजत राणा,विकास तोमर, ममता शर्मा ने बताया कि विकास कार्यों के एस्टीमेट बड़ा चढ़ाकर बनाए जा रहे हैं। तथा राज्य वित्त के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को बिना टेंडर के ही कराया जा रहा है। कुछ सभासदों ने कार्यों में मनको की अनदेखी किए जाने के अपने आरोप दोहराए। सभासदों ने किसी तीसरी के से एस्टीमेट बनवाए जाने की मांग भी की।जांच अधिकारी ने नगर पंचायत के अभिल...