भागलपुर, नवम्बर 18 -- वार्ड 25 के पार्षद कृष्ण कुमार ने नगर परिषद सभापति पर भेदभावपूर्ण कार्य करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी और उपसभापति को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि पिछले दो माह से वार्ड में जलनल योजना का बोरिंग खराब है, जिससे क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। कई बार मौखिक और लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बोर्ड बैठक में हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक जमीन पर नया बोरिंग करने का प्रस्ताव पास हुआ था, लेकिन सभापति मनमाने ढंग से पूर्व पार्षद की निजी जमीन पर काम कराना चाहते हैं। पार्षद ने चिह्नित सार्वजनिक स्थान पर ही बोरिंग कराने की मांग की है। सभापति ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...