हाजीपुर, अगस्त 20 -- लालगंज, संवाद सूत्र नगर परिषद की ओर से बुधवार को 26 वार्ड के पार्षदों, उपसभापति और कार्यपालक अभियंता को लैपटॉप सभापति कंचन कुमार साह ने वितरित किया। लैपटॉप का वितरण करते हुए सभापति ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य नगर परिषद के कामकाज को डिजिटल बनाना और विकास कार्यों में गति लाना है। उन्होंने बताया कि पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का निर्णय पूर्व में बोर्ड की बैठक में लिया गया था। जिससे कि सभी पार्षदों को आधुनिक उपकरण मिल सके। उन्होंने कहा कि इन लैपटॉप से पार्षदों को विभागीय सूचनाएं तुरंत मिलेंगी और वे अपने-अपने वार्डों में चल रहे कार्यों की निगरानी बेहतर ढंग से कर पाएंगे। इस कदम से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि विकास कार्यों का निष्पादन भी समय पर हो पाएगा। लैपटॉप उपलब्ध कराए जाने से पार्षदों में काफी प्रसन्नता दिखी। पा...