भागलपुर, मई 30 -- नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने गुरुवार को श्रावणी मेला को लेकर नमामि गंगा घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट का निरीक्षण किया। गंगा दशहरा को लेकर बांस बैरिकेंडिंग, चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। निर्माणाधीन गंगा के पक्की सीढ़ी घाट, रिवर फ्रंट को लेकर मिट्टी खुदाई कार्य से दुर्घटना और खतरा को देखते हुए बैरिकेडिंग किए जाने की आवश्यकता बतायी, कहा कि मेला में कांविरया के सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी से मिलकर अनुरोध किया जाएगा। नौका विहार और क्रूज की व्यवस्था, मंदिर से लेकर मुरली पहाड़ होते हुए नमामि गंगे घाट तक रोप-वे निर्माण को लेकर सूबे के पर्यटन मंत्री और पर्यटन सचिव से मिलकर अनुरोध पत्र दिया जाएगा। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने मंदिर के सौंदर्यींकरण एवं जीर्णोंद्धार को लेकर अनुरोध पत्र दिया। ...