प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने विद्युत विभाग के कार्यों के बारे में कहा कि मुख्य लाइन से रेजिडेंशियल क्षेत्र में जो बिजली के तार लगाए जाएं, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से नियमित रूप से जांच किए जाने की व्यवस्था रहे। सभी सब स्टेशनों पर डबल बैरिकेडिंग कराई जाए। जिससे श्रद्धालु उसे रास्ता या शिविर समझ कर प्रवेश न करें। क्योंकि यहां पर खतरा हो सकता है। मंडलायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें एक समस्या दिखाई दी। जो सब स्टेशन बन रहे हैं, वहां पर केवल टीन घेरा है। यहां पर तार होते हैं, जो आम नागरिकों के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए सब स्टेशनों की डबल बैरिकेडिंग के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...