रांची, अगस्त 18 -- रांची। सब रजिस्ट्रार (ग्रामीण) प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार को हिनू स्थित अवर निबंधक कार्यालय (ग्रामीण) में कार्यभार ग्रहण किया। वहां के तत्कालीन सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार रजक के जाने के बाद पिछले एक सप्ताह से रिक्त था। इसके कारण ग्रामीण इलाके की रजिस्ट्री कार्य कुछ दिन प्रभावित रही। गौरतलब हो कि इस संबंध में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 12 अगस्त को 'सब रजिस्ट्रार नहीं, बिना रजिस्ट्री लौटे लोग शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया। हालांकि, खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद कचहरी स्थित जिला अवर निबंधक कार्यालय में अतिरिक्त शुल्क देकर लोगों को अपने डीड की रजिस्ट्री कराने का अवसर दिया गया था। मंगलवार से इससे लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...