मुजफ्फर नगर, मई 22 -- सब रजिस्ट्रार कार्यालय के मालखाने में घुसकर चोर ने हजारों की नगदी साफ कर दी। चोर को पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया है। तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्टर कार्यालय में बेख़ौफ़ चोर ने मालखाने के अंदर घुसकर 40 हजार की नगदी चोरी कर ली। सब रजिस्टर कार्यालय में कर्मचारियों ने चोर को पकड़ लिया। अधिवक्ताओं ने चोर को पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कराने में जुटी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...