घाटशिला, दिसम्बर 2 -- धालभूमगढ़। प्रभागीय वन अधिकारी जमशेदपुर के निर्देशन में धालभूमगढ़ सब बिट ऑफिसर सुमित कुमार पाठक ने एक विषैला रसल वाइपर सोमवार को पकड़ा। रसल वाइपर बहरागोड़ा के दर्खुली गांव में एक व्यक्ति के द्वारा अपने खेत की रखवाली के लिए लगाए गए निजी जाल में फस गया। यह सांप लगभग 6 से 7 फुट लंबा था। रसल वाइपर को जाल में फंसने के कारण उसका शरीर जाल में कसने लगा। उसे मुक्त करने के लिए अपने प्रशिक्षित सांप पकड़ने में माहिर वाचर ,नरसिंहगढ़ निवासी शंकर कुंडू के साथ जाल में फंसे हुए रसल वाइपर को निकाला। उसके शरीर पर जाल की कसी हुई रशी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसे घने जंगल में मुक्त कर दिया। इस प्रजाति के सांप काफी विषैला एवं गुस्सैल प्रकृति के होते हैं । शंकर कुंडू ने सीमित साधनों से उसे पकड़ा एवं जंगल में ले जाकर मुक्त कर दिया। स्थ...