सहारनपुर, सितम्बर 11 -- प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता के लिए मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा की देखरेख में ट्रायल कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रायल में त्रिलव, मोन्टी, अल्तमश, दिव्यांश, अरहान, पवन, अर्श, राम सैनी, अरहम, अब्दुल्ला, अल्तमश, अबुजर का चयन मण्डल स्तर पर किया गया। इसके अलावा वाजिद, नाविद, भव्य त्यागी और वंश को आरक्षित खिलाड़ियों के रूप में नामित किया गया है। यह चयन आगामी 17 से 20 सितंबर तक प्रतापगढ़ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जूडो प्रशिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित सहारनपुर। डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलों इंडिया जूडो प्रशिक्षण केंद्र के कुशल संचालन हेतु क्षेत्रीय...