आगरा, अगस्त 11 -- 25 से 27 अगस्त तक मथुरा में प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे से और मंडलीय ट्रायल 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे से होगा। ट्रायल में वही बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2012 या उसके बाद हुआ हो। ट्रायल में प्रतिभाग की इच्छुक बालिकाएं स्वयं व माता-पिता का आधार कार्ड, सीएमओ द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...