गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- गाजीपुर। पंचायत जिला खेल कार्यालय की ओर से सब जूनियर बालिकाओं की कबड्डी जिलास्तरीय चयन 19 अक्तूबर को नेहरू स्टेडियम में सुबह 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए बालिकाएं अपने दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि पर सुबह 9:30 बजे तक उपस्थित हो सकती हैं। इसमें पात्रता प्रमाणपत्र, नगर निगम द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र सहित प्रधानाचार्य से प्रमाणित प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता (आयु 31 दिसम्बर 2025 को 16 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01-01-2010 के बाद की हो) में वजन- 55 किग्रा या उससे कम हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...