लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, संवाददाता। 22 फरवरी से एक मार्च तक मेरठ में होने वाले राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली लखनऊ की मंडलीय टीम घोषित कर दी गई है। लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल के अनुसार टीम दमदार प्रदर्शन करने को तैयार है। चयनित खिलाड़ियों में आदित्य, प्रियांशु, श्रेष्ठ, वैभव सिंह, आलोक कुमार राजभर, अक्षय पाण्डेय, वेद प्रकाश, आजाद विक्रम सिंह, अर्जुन, विवेक सिंह, गौरीश, अयान, शैलेन्द्र सिंह, भूपेंद्र चौरसिया, कृष्णा, दर्श शामिल हैं। सुशांत शुक्ला टीम के मैनेजर होंगे। शेखर हिंद वॉरियर्स और लीजेंड्स की रोमांचक जीत लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ गोल्फ कोर्स में खेली जा रही लखनऊ गोल्फ लीग में हुए बुधवार के मुकाबलों में शेखर हिंद वॉरियर्स और लीजेंड्स ने रोमांचक जीत दर्ज की। दबंग डेयरडेविल्स और इकाना टाइ...